हिंदी दिवस: भाषा की शक्ति, देश की एकता
हिंदी दिवस
क्वीन ऑफ़ एंजिलस हायर सेकेंडरी स्कूल में १३सितबर को हिंदी दिवस मनाया गया । यह कार्यक्रम बड़े जोर शोर से मनाया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत में कवियों के द्वारा प्रबंधक महोदय सिस्टर जेनी, प्रधानाचार्य सिस्टर एडवीना ,सिस्टर
कोनचिता और सिस्टर हेलेन का जोरदार स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर प्रार्थना से हुई तथा विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना की गई ।उसके बाद नाटक में विद्यार्थियों द्वारा हिंदी भाषा की अलग-अलग बोलियां प्रस्तुत की गई । नाटक में अंग्रेजी भाषा विदेश से आई और हिंदी भाषा द्वारा अंग्रेजी भाषा को हिंदी व्याकरण और हिंदी साहित्य के कवियों का परिचय दिया गया । हिंदी भाषा द्वारा अंग्रेजी भाषा को हिंदी साहित्य की विशालता से परिचित कराया गया । प्राइमरी विद्यार्थियों द्वारा एक गीत पर भाषा के महत्व को लेकर नृत्य किया गया । कार्यक्रम में जिज्ञासा को बढ़ाने के लिए अमिताभ बच्चन बने विद्यार्थी द्वारा हरिवंश राय बच्चन की कविता पढ़ी गई ।हिंदी दिवस तथा भाषा के महत्व को एक छात्रा द्वारा बताया गया ।
इसके बाद शिक्षकों द्वारा मैनेजर तथा प्रधानाचार्य के लिए कुछ भावपूर्ण कविताएं की गई ।
कार्यक्रम का अंत सभी विद्यार्थियों द्वारा एक साथ ' मिले सुर मेरा तुम्हारा ' से अंत किया गया । इस गीत के माध्यम से यही संदेश दिया गया कि हमारी भाषाएं अलग-अलग है ।लेकिन हमारा सुर एक ही है । हिंदी भाषा सभी भाषाओं को एक सूत्र में बांधने वाली भाषा है। अंत में प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई ।
FROM PIECES TO MASTERPIECE – TEACHERS’ DAY CELEBRATION
Read more: FROM PIECES TO MASTERPIECE – TEACHERS’ DAY CELEBRATION
MANAGEMENT DAY CELEBRATION
Amid mild rain showers, on 15th July 2024, the school staff and students, celebrated the Management Day with great pomp, with a sole intention to express gratitude to the Respected Sisters who have been tirelessly working for the Institution. The welcome grandeur began from Queen of Angels’ Convent, led by the Gujarati Medium till the school office.